MrJazsohanisharma

Blogging Kya hai ? Blog से पैसे कैसे कमाते ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताऊँगा की Blog kya hota hai ? और आप एक ब्लॉग द्वारा पैसे कैसे कमा सकते हैं । दोस्तों आज के समय में Internet से हर कोई जुड़ा हुआ है और इंटरनेट द्वारा लोग पैसे कमाने के कई सारे रास्ते भी खोजते है, की कोई ऐसा जरिया मिल जाता जिससे इंटरनेट द्वारा अच्छा खासा पैसा कमाया जा सके । जिसमे Blogging करना भी एक जरिया है जिसके द्वारा आप इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं । 

Blogging Kya hai ? Blog से पैसे कैसे कमाते ?

तों चलिए Blogging के बारे में हम विस्तार से जानते हैं..........

Blogging क्या है ? 

दोस्तों ब्लॉगिंग एक ऐसा Skill है जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी कंटेन्ट को Internet Users के पास आसानी से पहुंचा सकते हैं । Blogging द्वारा आप अपनी बातों को लोगों तक पहुंचा सकते हैं । लोग लेख लिखते है और एक ऐसा Content बनाते हैं जो अन्य Internet Users के लिए काम का हो । Blogging करने के लिए जरूरत होती है एक Blog की....

Blog क्या होता है ?

Blog एक तरह का हमारा वेबसाईट होता है जहां पर हम अपने Articles लिखकर Publish करते हैं और इंटरनेट यूजर उन Articles को हमारे Blog पर जाकर पढ़ सकते हैं । 

Bloggers कौन होते हैं ?

जो व्यक्ति किसी website या blog पर अपने Articles को लिखकर Publish करते हैं वह ब्लॉगर कहलाते हैं । ब्लॉगर अपने ज्ञान को एक आसान भाषा में पर्वर्तित करके Blogging द्वारा दूसरों की मदद करने की कोशिश करते हैं । 

Blog कैसे बनाएँ ?

एक ब्लॉग बनाने के लिए जरूरी होता है एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां पर आप अपने Blog को सुरक्षित रख सके इसीलिए Internet पर कई सारे ऐसे Platform मौजूद हैं जहां पर आप अपना खुद का वेबसाईट बनाकर उसपर Blogging कर सकते हैं । 

एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक Domain और Hosting की जरूरत पड़ती है , जिनको खरीदने के लिए लगभग 3500 रुपये खर्च करने पढ़ते हैं । 

Hosting 

ब्लॉग बनाने के लिए हमे एक Fast Loading Web Hosting खरीदने की कोशिश करनी चाहिए । क्यूंकी Internet पर जब हम अच्छे Web Hosting Server पर अपने ब्लॉग को बनाते हैं तों Internet पर हमारा Blog यूजर के मोबाईल या कंप्युटर में जल्दी लोड होता है । 

गूगल के हिसाब से अगर किसी यूजर के डिवाइस में कोई Website 5 सेकंड से अधिक का समय लेता है तों यूजर उस Website को छोड़ देते हैं । 

इसीलिए आपको एक अच्छे Web Hosting Server का चुनाव करना चाहिए । कुछ विश्वशनीय कंपनी में निम्न होस्टिंग प्रवाइडर कंपनी हैं जिनके Server काफी तेज रफ्तार है और इनके लाखों ग्राहक भी हैं जो इनके Hosting को इस्तेमाल करते आ रहे हैं । 

Domain 

अब आपको एक डोमेन खरीदना पड़ता है वैसे Hostinger के Web Hosting को खरीदने पर एक Domain Name Free मिलता है । यदि आप अन्य Hosting Provider से Hosting खरीदते हैं तों आपको डोमेन नेम भी खरीदना पड़ता है । 

Domain Name खरीदने के लिए आप निम्न Website का इस्तेमाल कर सकते हैं यह best domain name providers हैं । 

  • Godaddy 
  • HioxIndia 
  • Namecheap 

आप जब भी डोमेन नेम लें Top Level Domain Name ही लें क्यूंकी Search Engine में अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए TLD ज्यादा महत्व रखता है । निम्न डोमेन नेम extension वाले Website जल्दी Rank करते हैं इसीलिए आप अपने हिसाब से निम्न Extension वाले Domain का ही चुनाव कीजिएगा 

  • .com
  • .net
  • .in ( India Country Target )
  • .us (US Country Target)
  • .org
  • .edu
  • .co.in
  • .co.us
  • .io 

Wordpress

जब आप डोमेन और होस्टिंग खरीद लेते हैं तों आपको Wordpress पर अपने ब्लॉग को बनाना चाहिए क्यूंकी wordpress में कई सारे फीचर्स को आप आसानी से लॉन्च कर सकते हैं । 

यदि आप कोडिंग नहीं जानते हैं तों भी आप wordpress को आसानी से मैनेज कर सकते हैं , इसमे Plugins की सुविधा मिलती है जिसके जरिए आप अपने Blog को अच्छे तरीके से Update रख सकते हैं । 

जब आप होस्टिंग खरीदते हैं तों आपको एक Control Panel भी मिलता है जिसमे आप Domain को जोड़ सकते हैं साथ ही आप Wordpress को भी Cpanel से ही Install कर सकते हैं । 

Blog से पैसे कैसे कमाते हैं ?

जब आप कोई ब्लॉग बनाते हैं और उस ब्लॉग पर यूजर आने लगते हैं तों आपका ब्लॉग पैसा कमाने का एक अच्छा माध्यम बन जाता है जिसके जरिए आप पैसे भी काम सकते हैं । 

ब्लॉग से पैसे कमाने के मुख्यतः 3 तरीके हैं जिनसे आप ज्यादा से ज्यादा income generate कर सकते हैं । 

  1. Ad Networks 
  2. Affiliate Marketing 
  3. Sponsership 

Ad Networks 

Ad Networks एक अच्छा माध्यम है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन आपके Blog पर ज्यादा Traffic आए तों बेहतर होगा । क्यूंकी Ad Network एक ऐसा माध्यम है जिसमे आपके Blog पर विज्ञापन दिखते हैं, जब कोई User आपके ब्लॉग पर दिखाए गए विज्ञापन पर Click करता है तों आपको पैसे मिलते हैं । 

यदि कोई यूजर विज्ञापन पर क्लिक नहीं करता है तों भी पैसे मिलते हैं, लेकिन यह Per Thousand Views पर मिलता है । कुछ प्रसिद्ध Ad Networks निम्न हैं जिनके Approvals के बाद आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा सकते हैं। 

  • Adsense 
  • Mgids 
  • Taboola 
  • Propler 

Affiliate Marketing 

affiliate marketing एक ऐसा रास्ता है जिसके द्वारा आप कम समय में ही ज्यादा पैसा बना सकते है, अफिलीएट मार्केटिंग में आपको कोई Product sell करना होता है जब कोई व्यक्ति आपके Link द्वारा Product खरीद लेता है तों आपको कुछ commision प्राप्त हो जाता है । 

Affiliate Marketing में आपको किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना पड़ता है । आप कई प्रकार के Products के अफिलीएट मार्केटिंग कर सकते हैं । जैसे :

  • Fashion 
  • Software 
  • Home Aperiance 
  • Web Hosting 
  • Domains etc . 

आप केवल उन्ही Products को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करिए जिस Products से संबंधित आप अपने ब्लॉग पर लेख लिखते हैं । जैसे अगर आप Shoes, Shirts या Fashion lifestyle से संबंधित लेख लिखते हैं तों आपको Fashion से संबंधित Products को अपने Blog पर Promote करना चाहिए ताकि जो User आपके Blog को पढ़ने आए उसको आपका प्रोडक्ट भी पसंद आए । 

Fashion से संबंधित Products को आप e-commerce वेबसाईट के Affiliate Programme से जुड़कर पा सकते हैं । कुछ e-commerce websites निम्न हैं जिनके Affiliate Programme से जुड़ कर उनके Products को Promote कर सकते हैं और Commission कमा सकते हैं । 

  • Amazon Associate 
  • Flipkart 
  • Ebay 
  • Commision Junction etc. 

Sponsorship 

आपका ब्लॉग जितना पुराना होता जाता है आपके Blog की अथॉरिटी भी बढ़ती जाती है , जब अगर आपका Blog पुराना नहीं है लेकिन आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोग विज़िट करते हैं । तों Sponsorship द्वारा आप बहुत पैसे कमा सकते हैं । जैसे जैसे आपके Blog की अथॉरिटी बढ़ती जाएगी वैसे वैसे आप Sponsorship की कमाई को बढ़ाते जाएंगे । 

Sponsorship में आपको किसी भी तरह के Sponsor मिल सकते हैं जो निम्न हैं । 

  • Guest Posting 
  • Link Placing 
  • Native Ads इत्यादि 

कोई अन्य ब्लॉगर या कोई Company आपके ब्लॉग पर Guest Post करने को कहती है जिसमे उनके Blog या Company का जिक्र रहता है । जिसके लिए आप अपने Blog के Quality के हिसाब से पैसे मांग सकते हैं । आपके Blog की अथॉरिटी जब 60+ हो जाती है और आप एक लाख से भी कम Traffic जेनरैट करते हैं तों आप केवल एक Sponsership से $500 से $700 Doller कमा सकते हैं । 

Akash Kumar

Akash Kumar is a seasoned blogger with 4 years of experience. He shares valuable information on banks, the internet, websites, and more. Through his blog, he offers concise and useful insights to his readers, making him a trusted source of knowledge in his field.

Post a Comment

Previous Post Next Post