अगर आप ऐसे Blogger Template को ढूंढ रहे हैं जहां आपको किसी भी प्रकार का Copyright Footer Credit नहीं चाहिए तो यह लेख आपके लिए काफी लाभकारी होने वाला है क्यूंकी इस लेख में मैं आपको 5 Best Blogger Templates Without Footer Credit के बारे में बताने जा रहा हूँ।
मैं केवल आपको इन ब्लॉगर टेम्पलेट के बारे में बताऊँगा नहीं बल्कि आपको ये सभी थीम आपको इसी लेख में मिल जाएंगे। ये जीतने भी blogger template हैं इनके फूटर क्रेडिट को आप change कर सकते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं की ये सभी थीम प्रीमियम वर्ज़न के हैं।
इन सभी ब्लॉगर टेम्पलेट में केवल एक Code द्वारा Footer Credit Hide किया गया है क्यूंकी अगर आप नए प्रीमियम थीम को लेने जाते हैं तो उसके लिए हमे पेमेंट करना पड़ता है, और यह नए ब्लॉगर के लिए महंगा भी लग सकता है। लेकिन फ्री टेम्पलेट में Footer Credit दिखने लगता है जिससे हमारा ब्लॉगर वेबसाईट proffesional blogger website की तरह नहीं दिखता।
इसीलिए आप इन थीम को इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूंकी इन सभी थीम के फूटर को आप आसानी से चेंज कर सकते हैं जिसके लिए न ही आपको कोई एक रुपया देने की जरूरत है और न ही किसी प्रकार का Redirection का सामना करने की।
Best Blogger Themes Without Footer Credit
- Maggy Free Blogger Theme
- Musa Blogger Templates
- SEO Engine Latest Blogger Templates
- Silo free blogger theme
- Devify Free Blogger Theme
Musa Latest Blogger Templates
SEO Engine free blogger theme
Silo Blogger template 2023
Devify Free Blogger Theme
This is very helpful, thanks for best blogger template without footer credit
ReplyDeleteThank you man
ReplyDeleteyour welcome
Delete