MrJazsohanisharma

हिन्दी ब्लॉग का SEO कैसे करें? Hindi Blog Ka Seo Kaise Kare?

How To Do SEO In Hindi?

अगर आपका हिन्दी भाषा का ब्लॉग है और आप अपने ब्लॉग का और सभी ब्लॉग पोस्ट का SEO करना चाहते हैं, तो इस लेख में मैं  आपको बताऊँगा की SEO Kya Hai? और हिन्दी ब्लॉग का SEO करने के लिए हमे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

वैसे SEO तो हर प्रकार के भाषा के लिए समान ही है किन्तु हमे केवल कुछ जगहों पर ध्यान रखना होता है, की हम हिन्दी का प्रयोग करें या इंग्लिश का। यदि आप अपने ब्लॉग का गूगल के 1st पेज पर रैंक कराना चाहते हैं तो आपके ब्लॉग का पूरी तरह से SEO Optimized होना बहुत ही आवश्यक है?

Read Also: What is blogging in hindi?

मैं आपको एकदम शुरुआत से सब कुछ बताना चाहूँगा, ताकि अगर कोई शुरुआती ब्लॉगर इस लेख को पढ़ रहा है तो उसको एक ही लेख में पूरी जानकारी मिल सके। तो अगर कोई ऐसा पॉइंट हो जिसे आप अच्छी तरह से जानते हैं, तो उसको स्किप करके दूसरे पॉइंट पर आप जा सकते हैं। इसके लिए आप Table Of Content का प्रयोग कर सकते हैं। 

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले यह जान लेते हैं की SEO क्या है?

SEO क्या है? What is SEO in hindi?

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization होता है, जिसका मतलब होता है हम अपने कंटेन्ट को सर्च इंजन के हिसाब से तैयार करें। ताकि सर्च इंजन को हमारे कंटेन्ट समझ में आ सके, जिससे वह यह डिसाइड कर सके की इसे किस पेज पर रैंक करना है।

किसी भी कंटेन्ट या ब्लॉग का SEO करने के लिए कुछ सेटिंग करना जरूरी होता है, जिसमे हमे keywords, url इत्यादि का ध्यान देना होता है। इसके अलावा कई सारी ऐसी चीजे हैं जिनका SEO करना आवश्यक होता है। जो निम्न है-

  • Tittle
  • Meta Description
  • Sitemap Indexing
  • Image Alt and Tittle
  • Internel Linking
  • External Linking
  • Backlinks
  • Permalink इत्यादि। 

ऊपर मैंने जो कुछ भी बताया है ये कुछ बेसिक चीजे हैं जिनकी जानकारी आपको होनी जरूरी है, तभी आप अपने ब्लॉग का SEO सही ढंग से कर पाएंगे। 

SEO करने के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण चीज है Keyword Research, इसके बिना आपका ब्लॉग रैंक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। अगर आप अच्छी तरह कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो आप केवल 10 आर्टिकल द्वारा भी सर्च इंजन में अच्छी position पा सकते हैं। 

लेकिन अगर आप कीवर्ड रिसर्च सही तरीके से नहीं करते हैं तो 500 आर्टिकल द्वारा भी आप सर्च इंजन में रैंक नहीं कर सकते हैं। 

तो चलिए अब हम keyword research के बारे में भी जान लेते हैं की keyword research kya hota hai और यह इतना महत्वपूर्ण क्यूँ है।

कीवर्ड रिसर्च क्या होता है? What Is Keyword Research In Hindi?

इंटरनेट पर किसी प्रकार का कंटेन्ट ढूँढने के कई तरीके हैं जिनमे एक तरीका ये है, की आप किसी वेबसाईट के यूआरएल को अपने ब्राउजर द्वारा डायरेक्ट सर्च करें। 

लेकिन ढेर सारे वेबसाईट को याद कर पाना बहुत ही मुश्किल है, इसीलिए हमारे पास दूसरा तरीका भी होता है जिसे Keyword Research कहते हैं। आप जो जानकारी चाहते हैं उसको सर्च इंजन में लिखते हैं, और रिजल्ट के तौर पर कई सारी वेबसाईट आ जाती हैं। 

तो जिन word का इस्तेमाल करके सर्च इंजन पर जानकारी ढूंढा जाता है उन्ही वर्ड को Keyword कहते हैं। हम अपने कंटेन्ट के टॉपिक के हिसाब से keyword research करते हैं ताकि जब लोग सर्च इंजन पर वो जानकारी सर्च करें तो हमारी वेबसाईट भी आए। 

जैसे मान लीजिए आपको seo के बारे में जानना है, तो आप गूगल पर सर्च करते हैं What is seo? तो ये एक प्रकार का keywords हैं जिनको अपने लेख में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं? Types of keywords in hindi?

कीवर्ड रिसर्च करने से पहले हमे यह जान लेना जरूरी है की कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं, तो कीवर्ड रिसर्च 2 प्रकार के होते हैं 1) Long Tail Keyword 2) Short Tail Keyword कुछ लोग Middle Keyword को भी मानते हैं किन्तु ये 2 प्रकार  महत्वपूर्ण होते हैं।

long tail keywords क्या होता है? What is Long Tail Keywords in hindi?

ये वो कीवर्ड होते हैं जिनमे ज्यादा शब्द का प्रयोग करते हैं, जिनमे कम से कम 4 या 5 वर्ड शामिल होते हैं। जैसे "What is keyword research in hindi" इसमे आपको 6 वर्ड देखने को मिलते हैं। 

तो यह long tail keyword होते हैं। 

किसी भी शुरुआती ब्लॉगर को long tail keyword का इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकी इसमे काम्पिटिशन बहुत कम होता है। 

short tail keywords क्या होता है? What is Short Tail Keywords in hindi?

ये वो कीवर्ड होते हैं जिनमे बहुत ही कम वर्ड होते हैं, जिनमे अधिकतम 2 या 3 वर्ड होते हैं। जैसे "What is keyword" यह एक प्रकार का शॉर्ट टैल कीवर्ड है। 

नए ब्लॉगर को शॉर्ट टैल कीवर्ड पर कम फोकस करना चाहिए, क्यूंकी इसमे काम्पिटिशन बहुत होता है, इन पर केवल पुरानी वेबसाईट ही रैंक कर पाती हैं।

हमने कीवर्ड रिसर्च के बारे में जितना जाना यह पर्याप्त है कीवर्ड रिसर्च करने के लिए। 

तो चलिए अब जानते हैं कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं?

कीवर्ड रिसर्च कैसे किया जाता है? How to do keyword research in hindi?

कीवर्ड रिसर्च करने के हमारे पास दो तरीके हैं 1) Free 2) Paid यानि आप फ्री में भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और Paid keyword research tool खरीदकर भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। 

किन्तु हम Free Keyword Research Method का प्रयोग करेंगे क्यूंकी एक नए ब्लॉगर के लिए यह मायने नहीं रखता की वह paid tool का इस्तेमाल कर रहा है या free tool का। 

बस आपको सही तरीके से काम करना है, paid उनके लिए बेहतर है जिनकी वेबसाईट काफी high authority की है क्यूंकी उनको short tail कीवर्ड के साथ - साथ competitor के साइट को भी खंगालना होता है। 

अगर आपकी वेबसाईट बहुत पुरानी है तो आप Paid Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं कुछ Paid Keywords Research Tool निम्न हैं। 

  • ahrefs
  • semrush
  • simmiler web
  • ubersuggest

हम जिन फ्री टूल का इस्तेमाल करेंगे वह Free ahrefs keyword research tool और keywordintent.io हैं। कुछ और भी अन्य फ्री टूल निम्न हैं -

  • google keyword planner
  • google trends
  • word stream
  • keywordresearch.io इत्यादि। 

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे पहले आपको Free ahref keyword research tool को ओपन कर लेना है।

हिन्दी ब्लॉग का SEO कैसे करें? Hindi Blog Ka Seo Kaise Kare?

इसमे आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड को डालना है मान लीजिए मैं कंप्युटर से संबंधित लेख लिख रहा हूँ। जिसके लिए मुझे मुझे कीवर्ड चाहिए। 

तो मैंने इंटर किया "what is computer" इसके बाद साइड में आपको कन्ट्री चुनना है। अगर आप हिन्दी में लेख लिख रहे हैं तो आपको india चुनना चाहिए। 

इसके बाद Find Keyword पर क्लिक कर देना है। 

हिन्दी ब्लॉग का SEO कैसे करें? Hindi Blog Ka Seo Kaise Kare?

इनमे से मैं लॉंग टैल कीवर्ड को चुनूँगा, और वो कीवर्ड चुनना है जिसका KD (Keyword Defficulty) कम हो और Volume ज्यादा हो। 

तो इसमे "what is computer" का volume तो ज्यादा है, लेकिन KD भी ज्यादा है। 

तो मैंने देखा "what is computer in hindi" का KD थोड़ा कम भी है और Volume भी सही ठीक है। 

तो मैंने इसे अपना Main keyword बना लिया, क्यूंकी मुझे अब इस कीवर्ड पर अपने आर्टिकल को रैंक कराना है। 

अब मुझे इससे संबंधित और भी keywords चाहिए ताकि उन्हे भी अपने लेख में शामिल किया जाए। 

Free ahrefs tool में हम ज्यादा कीवर्ड के डीटेल नहीं जान सकते हैं इसीलिए अब हम दूसरे कीवर्ड टूल का इस्तेमाल करेंगे।

इसके लिए आपको keywordintent.io पर आ जाना है।

हिन्दी ब्लॉग का SEO कैसे करें? Hindi Blog Ka Seo Kaise Kare?

इसमे भी आपको main keyword डाल देना है, जैसे मैं अपने मैं कीवर्ड को इंटर कर देता हूँ "what is computer in hindi" इसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है। 

हिन्दी ब्लॉग का SEO कैसे करें? Hindi Blog Ka Seo Kaise Kare?

अब मुझे और भी कीवर्ड मिल गए, जिनको मैं अपने आर्टिकल में शामिल कर सकता हूँ। ठीक इसी प्रकार आप और भी कीवर्ड निकाल सकते हैं। keyword research के बारे में और जानने के लिए आप नीचे Rahul Upmanyu की विडिओ देख सकते हैं, जिन्होंने इसके बारे में काफी विस्तार से बताया है। 

मुझे उम्मीद है की आपको कीवर्ड रिसर्च करना आ गया होगा, यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण भी था। अब हम जानेंगे अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें? और सभी स्टेप में आपको कीवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिससे आपको यह मालूम चल जाएगा की keyword research करना, जानना क्यूँ जरूरी था।

हिन्दी ब्लॉग का Search Engine Optimization कैसे करें? Hindi Blog Ka Seo Kaise Kare?

सबसे पहले हम ब्लॉग के बेसिक सेटिंग को करेंगे इसके बाद आर्टिकल का SEO करेंगे। मेरा मकसद है की मैं आपको A to Z जानकारी दूँ ताकि आप अपने ब्लॉग के रैंकिंग में सुधार कर पाएँ। 

तो ब्लॉग के लिए जो सेटिंग हम करने वाले हैं वो निम्न हैं:

  • Blog Tittle
  • Fevicon
  • Blog Description
  • Meta Description
  • Robot Txt
  • Sitemap Submit

तो चलिए सभी चीजों को एक - एक करके जानते हैं और उनको SEO Friendly बनाते हैं।

SEO Friendly Blog Title कैसे बनाएँ?

आपके ब्लॉग का टाइटल काफी महत्व रखता है, इसीलिए आपको अपने ब्लॉग के टाइटल में भी कीवर्ड का भी जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। 

हिन्दी ब्लॉग का SEO कैसे करें? Hindi Blog Ka Seo Kaise Kare?

जैसे अगर आपका ब्लॉग हेल्थ से संबंधित है तो आपको अपने ब्लॉग टाइटल के साथ Fitness, Diet, Fat loss जैसे कीवर्ड को शामिल करना चाहिए। अगर आपका ब्लॉग न्यूज से संबंधित है तो आपको न्यूज वाले कीवर्ड शामिल करने चाहिए। 

क्यूंकी जब कोई गूगल पर कीवर्ड सर्च करेगा तो ऊपर के इमेज की तरह, आपका ब्लॉग शो होगा। जिस पर क्लिक करके कोई भी यूजर आपके किसी भी आर्टिकल को पढ़ सकता है। 

इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर के सेटिंग में जाना है और वहाँ टाइटल में कीवर्ड को भी ऐड करें। 

SEO Friendly Blog Description लिखें

ब्लॉग डिस्क्रिप्शन में आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना होता है, इस बात का ध्यान दें की कम शब्दों में कीवर्ड के साथ लिखें। जब कोई आपके ब्लॉग के नाम को सर्च करता है तो उसको टाइटल के नीचे डिस्क्रिप्शन नजर आता है। 


डिस्क्रिप्शन को ऐसा लिखें, जिसमे english में कीवर्ड का इस्तेमाल करें ताकि सर्च इंजन, आपके कीवर्ड को फ़िल्टर कर सके और आपके ब्लॉग केटेगरी को समझ सके।

ब्लॉग के Fevicon को भी ऐड करें

fevicon का कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है, किन्तु अपने ब्लॉग को पूरी तरह optimized रखना चाहिए, ताकि कोई कम्पेटिटर आपके आपके पज़िशन को रिप्लेस न कर सके। 

SEO Friendly Blog Meta Description लिखें

यह ब्लॉग डिस्क्रिप्शन की तरह ही होता है, किन्तु यह उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, जिसमे आपको अधिकतम 150 character में लिखना होता है । 

इसमे आप केवल अपने ब्लॉग के main keyword को शामिल करें। ध्यान रखें की इसमे केवल इंग्लिश का प्रयोग करें। 


इसके लिए blogger.com में अलग से सेटिंग होती है, जिसको आपको इनैबल करना होता है। इसको आप ब्लॉगर के सेटिंग में जाकर, थोड़ा नीचे जाकर Meta Tags enable कर सकते हैं। 

Robot Txt को जरूर ऐड करें

यह सबसे जरूरी काम है, क्यूंकी सर्च इंजन में अपने आर्टिकल और ब्लॉग को रैंक कराने से पहले इंडेक्स कराना होता है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के सेटिंग में robot.txt ऐड करना होता है। 

robot.txt आप किसी भी free sitemap generator tool में जाकर जेनरैट कर सकते हैं। 

फिर वह text कॉपी करके, आपको अपने ब्लॉगर के सेटिंग में जाकर Enable custom robots.txt को इनैबल करना होता है । जिसमे आपको उस text को पेस्ट करके सेव कर देना होता है।

Google Search Console में Sitemap Submit करें

अब यह अंतिम चरण है जिसमे आपको Google Search Console में जाना होता है। और उसमे आपको निम्न चरण द्वारा अपना साइटमैप सबमिट करना होता है। 

  1. सबसे पहले Google Search Console वेबसाईट पर जाइए।
  2. वहाँ आपको अपने वेबसाईट को verify करना होगा, यदि आपका साइट पहले से जुड़ा है तो आपको कुछ नहीं करना है। 
  3. इसके बाद अपने left sidebar में sitemap पर क्लिक कीजिए। 
  4. फिर आपको अपने वेबसाईट के आगे sitemap.xml डालकर Submit कर देना है। 

इसके बाद आपका साइटमैप सबमिट हो जाएगा और आपका प्रत्येक आर्टिकल गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स होना शुरू हो जाएगा।

हिन्दी ब्लॉग के आर्टिकल का Search Engine Optimization कैसे करें? Hindi Blog Ke Article Ka Seo Kaise Kare?

मुझे उम्मीद है की आपको यह समझ आ गया होगा की अपने ब्लॉग का SEO कैसे किया जाता है। अगर ब्लॉग हिन्दी में है तो किस प्रकार कीवर्ड use किया जाता है। तो अब हम जानने वाले हैं की आर्टिकल का seo कैसे किया जाता है। 

क्यूंकी ब्लॉग का seo optimized होने के साथ - साथ आर्टिकल का भी seo optimized होना जरूरी है। इसके लिए हमे निम्न बातों का ध्यान रखना होता है।

  • Tittle
  • Meta Description
  • Headings
  • Permalink
  • Internal Linking
  • External Linking
  • Image Alt
  • Schema

तो चलिए एक एक करके ऊपर बताए गए सभी पॉइंट को जानते और समझते हैं। 

आर्टिकल के टाइटल को seo friendly और शॉर्ट लिखें

आप जो आर्टिकल लिखते हैं उसी पर निर्भर करता है की आपके लेख पर यूजर क्लिक करेगा या नहीं। आप जीतने अट्रैक्टिव टाइटल लिखेंगे यूजर उतना अच्छा इम्प्रेशन देगा जिससे आपके साइटे की पज़िशन भी अच्छी होती जाएगी। 

हिन्दी ब्लॉग का SEO कैसे करें? Hindi Blog Ka Seo Kaise Kare?

SEO Friendly Title लिखने के लिए, सबसे पहले आपको अपने main keyword को ऐड करना है। इसके साथ ही इसको छोटे में लिखे। अधिकतम 8 या 10 word सही होते हैं। ऊपर इमेज में जो टाइटल आप देख रहे हैं, ठीक उसी प्रकार आपको भी अपने लेख को शॉर्ट और कीवर्ड को शामिल करके बनाना चाहिए। 

आप अपने लेख के टाइटल को बनाने के लिए Chat GPT का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Read Also: Chat GPT Prompt For Begginners

Meta Description को शॉर्ट लिखे और कीवर्ड शामिल करें

यह भी Blog के meta tags की तरह ही होता है। इसमे भी आपको 150 अक्षरों में अपने लेख के बारे में लिखना होता है। इसमे आप अपने main keyword को जरूर ऐड करें।

Headings को सही तरीके से प्रयोग करें 

किसी भी लेख में हेडिंग बहुत ही मत्वपूर्ण होता है। यह न केवल यूजर के लिए पढ़ने में आसान रहता है। बल्कि सर्च इंजन भी हेडिंग से यह निर्धारित कर लेते हैं की आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी कितने अच्छे स्ट्रक्चर में हैं। 

इसीलिए आपको टाइटल में H1  का प्रयोग करना चाहिए, जो ब्लॉगर और wordpress में डिफ़ॉल्ट रहता ही है। इसके बाद आपको हेडिंग के लिए h2 का प्रयोग करना चाहिए। अगर हेडिंग में भी हेडिंग हो तो वहाँ h3 का प्रयोग करना चाहिए।

सभी हेडिंग में keyword को जरूर ऐड करें, यदि आप केवल इंग्लिश में हेडिंग लिखते हैं तो भी ठीक है। लेकिन अगर आप केवल हिन्दी में लिखते हैं तो उसके साथ इंग्लिश में भी कीवर्ड लिखें। 

Permalink में भी कीवर्ड जरूर शामिल करें

आपका Permalink जितना अच्छा SEO Optimized होगा उतना जल्दी यह गूगल में इंडेक्स होगा। इसीलिए हमेशा permalink में सभी वर्ड इंग्लिश में लिखें। और अपने keywords को भी शामिल करें। 

एक महत्वपूर्ण बात यह भी है की आपको permalink में word के बीच खाली जगह नहीं देनी है जैसे what is seo यह गलत तरीका है। आपको खाली जगह पर हइपेन का उपयोग करना है जैसे what-is-seo । 

Internal Linking जरूर करें

internel linking से आपके लेख को रैंक होने में और भी पावर मिलता है। इसीलिए जिस कीवर्ड से संबंधित आपके ब्लॉग पर अन्य लेख है उसको लिंक करिए। आप जीतने अच्छे से internel linking करेंगे आपके आर्टिकल की क्वालिटी उतनी अच्छी होगी। 

इस बात का ध्यान रखें की जो भी internel linking करें वह do follow हो जिससे आपका जो लेख रैंक होगा उसके साथ दूसरे लेख भी रैंक होंगे।

External Linking जरूरत के हिसाब से करें

External linking वह होता है जिसमे आप किसी दूसरे के वेबसाईट के पेज को अपने लेख में लिंक देते हैं। तो आप ज्यादा External linking ना करें और जरूरत पड़ने पर ही do follow लिंक दें। 

किसी खराब अथॉरिटी वाले वेबसाईट को बिल्कुल भी लिंक ना दें, इससे आपके ब्लॉग के रैंकिंग पर बुरा असर पड़ता है।

image को alternative text जरूर दें 

इमेज का seo बहुत जरूरी होता है, जिससे आपके ट्राफिक में बढ़ोत्तरी होती है, आपके ब्लॉग पर google के image सर्च से भी ट्राफिक आता है। इसीलिए इमेज को compress करके इस्तेमाल करें और इसके alternative text को भी जरूर ऐड करें। 

Alternative Text में भी main keyword को ऐड करें।

Schema (FAQ, Video, Review)

अगर आप अपने लेख में Schema ऐड करते हैं तो यह आपके लेख के लिए काफी लाभदायक होता है। इससे आपके लेख के रैंक होने का चांस और बढ़ जाता है। इसीलिए अपने लेख में FAQ, Video इत्यादि Schema जरूर ऐड करें। 

वैसे Wordpress में कई सारे plugin होते हैं जिससे आप अपने लेख में Schema ऐड कर सकते हैं। किन्तु ब्लॉगर के लिए schema जेनरैट करना पड़ता है। जिसके लिए आप किसी भी Schema Generator Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं और Generated Code को अपने लेख में पेस्ट कर सकते हैं। 

जिससे आपके ब्लॉगर आर्टिकल में भी schema ऐड हो जाएगा। 


FAQ 1 : क्या फ्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं?

अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप blogger.com पर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। और उसके द्वारा आप Adsense का अप्रूवल लेकर पैसा भी कमा सकते हैं।

FAQ 2 : क्या बिना SEO किए भी ट्राफिक लाया जा सकता है?

आप बिना SEO भी ट्राफिक ला सकते हैं, इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं , जैसे facebook, pintrest, instagram, telegram, whatsapp इत्यादि।

FAQ 3 : 1000 ट्राफिक पर कितना डॉलर मिलता है?

यह आपके ब्लॉग के CPM पर निर्भर करता है। भारत में सामान्यतः 1000 के ट्राफिक पर 1 डॉलर मिलता है। अगर आप किसी finance या health जैसे ब्लॉग पर कार्य करते हैं तो उसपर यह ज्यादा भी हो सकता है

Akash Kumar

Akash Kumar is a seasoned blogger with 4 years of experience. He shares valuable information on banks, the internet, websites, and more. Through his blog, he offers concise and useful insights to his readers, making him a trusted source of knowledge in his field.

Post a Comment

Previous Post Next Post