MrJazsohanisharma

Chat GPT Prompt For Begginers 2023: Step-By-Step Guide

नमस्कार दोस्तों, Chat GPT की  बातचित करना एक आम बात हो गई है, लेकिन आज भी Chat GPT को इस्तेमाल करने में काफी लोगों को परेशानी आ रही है। जैसा की Chat GPT Text Based AI Tool है, जिसको हम Text द्वारा कुछ कमांड देते हैं, और Chat GPT उस कमांड के अनुसार हमे रिजल्ट देता है।

Chat GPT Prompt For Begginers 2023: Step-By-Step Guide

लेकिन बहुत लोगों के लिए यह समस्या रहती है की वह अपने कार्य को पूरा करने के लिए या कोई प्रश्न पूछने के लिए किस Prompt का प्रयोग करें, ताकि ChatGPT द्वारा सही और सटीक जवाब प्राप्त हो सके। इसीलिए इस लेख में आप कई सारे ChatGPT Prompt को जानेंगे जिसकी मदद से आप जो चाहें वो जेनरैट कर सकते हैं। 

तो चलिए एक - एक करके हम कई प्रकार के Prompt को जानते हैं :-

Chat GPT Prompt For Begginers 2023

कई सारे कमांड या प्रॉम्प्ट द्वारा हम प्रश्न का उत्तर जानने की कोशिश करते हैं, जिसके लिए हम निम्न Prompt का प्रयोग करते हैं। 

Who is, What is, Which is.....

Example 1: 

Who is the Prime Minister Of India?

अब हम जानते हैं कुछ ऐसे Prompt के बारे में जिसके द्वारा आप Applications, Letter, Scripts, Essay इत्यादि जेनरैट कर सकते हैं। जैसे :

Write An Application, Write a letter, Write a Essay on इत्यादि। 

Example 2:

Write An Application For Leave in School

 Example 2.1 :

Write A letter to my friend for inviting to my wedding

Akash Kumar

Akash Kumar is a seasoned blogger with 4 years of experience. He shares valuable information on banks, the internet, websites, and more. Through his blog, he offers concise and useful insights to his readers, making him a trusted source of knowledge in his field.

Post a Comment

Previous Post Next Post