MrJazsohanisharma

"IND Bloggers - Marketing" New Valuable Facebook Group For Bloggers & Marketers

"IND Bloggers - Marketing" New Valuable Facebook Group For Bloggers & Marketers

अगर आप एक ब्लॉगर हैं या आप इंटरनेट मार्केटिंग करते हैं, तो आपको एक बात अच्छी तरह पता होगा की ऑडियंस की इस फील्ड में हमेशा कुछ नया और engaging कंटेन्ट की जरूरत होती है। लेकिन अगर आप नए ब्लॉगर हैं और आप नहीं जानते की अपने कंटेन्ट का मार्केटिंग कैसे किया जाता है। 

या engaing content कैसे बनाते हैं तो इसके लिए हमने एक नया Facebook Group बनाया है। जिसका नाम IND Bloggers - Marketing है। 

इस ग्रुप को बनाने का मेरा केवल एक मकसद है की हम ग्रुप के अंदर मार्केटिंग और ब्लॉगिंग से जुड़ी बाते करें और अपने किसी समस्या या सवाल को पूछें या किसी और की मदद करें।

यह ग्रुप आप जरूर जॉइन करें, अगर आप ब्लॉगिंग या अफिलीएट मार्केटिंग में नए हैं तो भी और इसमे एक्सपर्ट हैं तो भी। ताकि आप अपने कंटेन्ट और Valuable Facebook Group Post द्वारा नए लोगों की मदद कर सकें।

तो चलिए इस ग्रुप के बारे में और विस्तार से जानें, यदि आप Benifits of Facebook Group In Hindi के बारे में भी जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 

Best Indian Facebook Group For Bloggers & Marketers

"IND Bloggers - Marketing" New Valuable Facebook Group For Bloggers & Marketers

Group Name IND Bloggers - Marketing
Group Admin Akash Kumar
Created on 10 April 2020
Members 1,000+
Category Blogging | Marketing
Group Mode Private
Last Update Yesterday 8:00 PM
Paid Promotion Available
Paid Promotion Price $10 - $50
Group Link JOIN NOW

इस ग्रुप में आपके कंटेन्ट को और आपके सुझाव को पूरी वैल्यू दी जाती है, इसमे किसी भी अनुचित तत्व को पोस्ट नहीं करने दिया जाता है जिसके कारण कोई भी फालतू के कंटेन्ट द्वारा इस ग्रुप के क्वालिटी को खराब न कर पाए। इसीलिए इस ग्रुप में उन लोगों की संख्या ज्यादा है जो ब्लॉगिंग और मार्केटिंग या या कुछ नया सीखने में सीरीअस हैं।

FAQ 1 : क्या IND Bloggers - Marketing Facebook Group में स्पैम पोस्ट किया जाता है?

बिल्कुल नहीं, इस ग्रुप में Admins द्वारा सख्त निगरानी रखी जाती है, ताकि कोई गलत चीजों को इस ग्रुप में प्रमोट न करे। जिसके लिए कई सारे स्पैम वेबसाईट और कीवर्ड को ब्लॉक भी किया गया है।

FAQ 2 : IND Bloggers - Marketing Facebook Group का Admin कौन है?

Akash Kumar इस ग्रुप के ऐड्मिन हैं जो एक Part-Time ब्लॉगर और Affiliate Marketer हैं। जो इस वक्त B.Tech 1st एयर के छात्र हैं।

Akash Kumar

Akash Kumar is a seasoned blogger with 4 years of experience. He shares valuable information on banks, the internet, websites, and more. Through his blog, he offers concise and useful insights to his readers, making him a trusted source of knowledge in his field.

Post a Comment

Previous Post Next Post