नमस्कार दोस्तों अगर आप Python Programming Language को बेसिक से अड्वान्स तक सीखना चाहते हो तो आज के इस लेख में मैं आपको एक ऐसे वेबसाईट या स्कीम के बारे में बताने जा रहा हूँ जहां पर आप फ्री में ही Python Programming Language को सिख सकते हो ।
और यह स्कीम Indian Government द्वारा निकाली गई है जिसके जरिए कोई भी स्टूडेंट या जॉब करने वाला व्यक्ति आसानी से अनलाइन सिख सकता है। यह सिर्फ साधारण सा Python Language का कोर्स नहीं है बल्कि इस इसमे Python के साथ - साथ Artificial Intelligence के बारे में भी सिखाया जाएगा।
तो चलिए जानते हैं की आप किस प्रकार स इस कोर्स में Enroll कर सकते हैं और यह कोर्स किस प्रकार का है