Devify Free Blogger Template 2023

नमस्कार दोस्तों, क्या आप Free Blogger Template को ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही लेख में आए हैं, क्यूंकी इस लेख में मैं आपको एक Best Blogger Template के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका नाम है Devify Blogger Template अगर आप ब्लॉगर थीम खोज रहे हैं तो जाहीर सी बात है आपका वेबसाईट ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर है।

Devify Free Blogger Template 2023

किन्तु हम वेबसाईट यूजर के लिए बनाते हैं ताकि वह हमारे वेबसाईट पर आए और अच्छा रीस्पान्स दे, इसके लिए हमे अपने वेबसाईट के डिजाइन और स्पीड का काफी खयाल रखना पड़ता है। SEO तो यूजर तक अपने वेबसाईट के कंटेन्ट को यूजर के सामने लाने के लिए हैं, लेकिन अगर अपने वेबसाईट को रैंकिंग में बनाए रखने के लिए जरूरी है की हम अपने वेबसाईट को Perfect तरीके से आप्टमाइज़ करें। 

और हर ब्लॉगर वेबसाईट वेबसाईट को आप्टमाइज़ करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है Blogger Theme जो आपके वेबसाईट के लुक और User के डिवाइस के साथ ऑटो रीस्पान्सिव हो, ताकि जब कोई यूजर आपके वेबसाईट पर आए तो उसका फोकस आपके कंटेन्ट को पढ़ने में हो, न की अपने फोन द्वारा आपके वेबसाईट को Adjust करने में, तो चलिए अब हम इस Best Blogger Templates 2023 के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Devify Latest Blogger Template 2023

दोस्तों यह एक Latest Blogger Template हैं क्यूंकी इस थीम को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है हो सकता है आप इस लेख को काफी समय बाद पढ़ रहे हो तो इसका Latest Version भी आपको मिल जाएगा। इस थीम को Templateify द्वारा डिजाइन किया गया है यह थीम आपको Paid Version में भी मिल जाएगा और Free Version में भी। 

अगर आप एक शुरुआती ब्लॉगर हैं तो आप इसके Free Version को भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्यूंकी शुरुआत में हमे केवल अपने वेबसाईट के सिम्पल डिजाइन को आप्टमाइज़ करना होता है इसके बाद केवल अपने कंटेन्ट पर फोकस करना होता है। 

लेकिन अगर आप एक Advance Level के ब्लॉगर हैं जो काफी सालों से ब्लॉगिंग के फील्ड में हैं तो आप इसके Paid Version को भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे आपको Advance Features मिल जाते हैं आप अपने ऑडियंस को और भी बेहतर अनुभव प्रदान कर सकते हैं। 

Devify Latest Blogger Template 2023

तो चलिए अब हम इस ब्लॉगर थीम के कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं की इसके क्या - क्या फीचर्स हैं अगर आप इस ब्लॉगर थीम को अपने वेबसाईट पर अप्लाइ करते हैं तो आपके कंटेन्ट में क्या परिवर्तन आएंगे या आप और क्या चीज ऐड कर सकते हैं। 

Features Of Devify Latest Blogger Template

  • Responsive
  • Fast Speed Loading
  • Adsense Friendly
  • User Friendly
  • Shortcodes
  • No Encryption Codes (Paid)
  • No Footer Credit (Paid)
  • Table Of Contents
  • Light Weight
  • Social Media Icons
  • Sidebar Menu

How To Install Devify Blogger Template?

आप में से काफी लोग जानते ही होंगे की ब्लॉगर थीम को कैसे इंस्टॉल किया जाता है किन्तु जो लोग नए ब्लॉगर हैं उनको Theme Installation में काफी समस्या आती है, इसीलिए चलिए मैं आपको सभी स्टेप बताता हूँ जिससे आप आसानी से अपने ब्लॉगर वेबसाईट में इस Best Blogger Theme 2023 को इंस्टॉल कर पाएँ।

  1. सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर Dashboard में चले जाना है, 
  2. इसके बाद आपको इसके Theme Section पर क्लिक कर देना है। 
  3. अब आपको Theme पर क्लिक करके Restore पर क्लिक करना होगा, 
  4. इसके बाद आपको अपने Devify Blogger Template के XML File को अपलोड करना होगा। 
  5. अब Save पर क्लिक कर दीजिए, Save पर क्लिक करते ही आपका Theme Apply हो जाएगा। 

Conclusion

मुझे उम्मीद है की इस लेख द्वारा आपको काफी मदद मिली होगी, मेरा नाम Akash Kumar है मैंने इस लेख को इसीलिए लिखा ताकि जो कुछ मैं जनता हूँ उससे और अन्य ब्लॉगर की मदद हो सके। तो अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर Support करें और आपको ब्लॉगिंग से संबंधित और भी चीजें सिखनी है या कुछ नया जानना है तो इस वेबसाईट के अन्य लेख को भी पढ़ सकते हैं या मेरे YouTube Channel Just Akash K को सबस्क्राइब कर सकते हैं। 

Akash Kumar

Akash Kumar is a seasoned blogger with 4 years of experience. He shares valuable information on banks, the internet, websites, and more. Through his blog, he offers concise and useful insights to his readers, making him a trusted source of knowledge in his field.

Post a Comment

Previous Post Next Post