Addmission In M.V.I.E.T - The Hostler Life (My Collage) | Part - 1

Addmission In M.V.I.E.T - The Hostler Life (My Collage) | Part - 1

वैसे तो मैं JustAkashK पर मैं ब्लॉगिंग और मार्केटिंग जैसे टॉपिक पर लेख लिखता हूँ और दूसरे नए ब्लॉगर को कुछ नया सिखाने की कोशिश करता हूँ। लेकिन यह लेख सभी से कुछ हट कर है क्यूंकी इस लेख में मैं अपने कॉलेज के बारे में लिखूँगा बल्कि यह पूरी ब्लॉग सीरीज होगी जिसमे मैं अपने कॉलेज और हॉस्टल के डेली रूटीन को लिखूँगा। 

जहां आपको कई सारे पिक्चर्स भी देखने को मिलेंगे, इसके साथ ही मैं अपने अनुभव को इस ब्लॉग द्वारा आपके सामने प्रस्तुत करूंगा, जिससे आपको भी कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिलेगा। अगर आप भी कॉलेज लाइफ जीना चाहते हैं और हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपको जरूर पसंद आएगा। 

मैं इस The Hostler Life (My Collage) के  Part 1 में मेरे अड्मिशन के बारे में बताऊँगा की मेरा Admission कैसे हुआ और यह कॉलेज मुझे कैसा लगा। 

तो चलिए सबसे पहले मैं बताता हूँ की यह मुझे इस कॉलेज के बारे में कैसे पता चला, इस कॉलेज से मतलब है (Madhu Vachaspati Institute of Engeenering and Technology ) जहां मैंने 2023 में अपना Admission कराया।

मेरी शुरुआती पढ़ाई - My Initial Study 

मैंने 8 तक की पढ़ाई Varanasi से किया जहां 5th Standard तक "Prakash Bal Vidhyalay Teliyana Varanasi" से किया। इसके बाद 6th Standard से 8th तक की पढ़ाई "Shweta Convent School Pilikothi Varanasiसे किया । 

इसके बाद 10th और 12th Chandauli से Mahendra Technical Inter Collage से किया। 12th में मेरा मैथ सब्जेक्ट था और मेरा मन भी था की मैं मैथ सब्जेक्ट को पढ़ूँ। जबकि मैथ में मैं ज्यादा स्कोर नहीं बना पाता था। 

जब मैंने 12th पास किया तो मैंने IERT में polytechnic के लिए इग्ज़ैम दिया लेकिन अच्छा ट्रैड न मिलने के कारण उसमे अड्मिशन नहीं कराया। अब मैंने सोच एक साल तैयारी करता हूँ और फिर अच्छा ट्रैड में अड्मिशन ले लूँगा। लेकिन मैंने CUET का तैयारी किया और BCA करने के लिए कॉलेज को चुना लेकिन उसमे भी ज्यादा अच्छा स्कोर नहीं आया। 

लेकिन मैंने जब इग्ज़ैम दिया तभी मुझे मालूम हो गया था मेरा BCA के लिए Government Collage का मिलन मुश्किल है। तो मैंने B.Tech के लिए सोचा और कॉलेज को तलासने लगा। मेरे नानी के गावं में एक भईया थे जिन्होंने Civil Engeenering से B.Tech किया था, तो मेरे मामा जी ने उनसे एक कॉलेज के बारे में पूछा तो उन्होंने Madhu Vachaspati के बारे में बताया बताया। 

जिसमे मैंने CSE Branch को चुना। 

My Admission In Madhu Vachaspati Institute of Engeenering and Technology

मेरे CUET के रिजल्ट के आने से पहले हुमने इस कॉलेज में अपना Registration करा लिया था। यह एक Private Collage है, जिसमे इस समय (2023) में CSE Branch के लिए मुझे 40,000 रुपये फीस देना था। मुझे लगा था मेरा CUET का पेपर खराब हो गया यानि 1350 रुपये बर्बाद हो गए। 

लेकिन इसका मुझे एक अच्छा फायदा मिला, जो लोग CUET का Exam देकर इस कॉलेज में अड्मिशन लेते हैं उनका Scholarship Confirm हो जाती है।

तो मैंने इस तरह से इस कॉलेज में Admission लिया, मेरे साथ एक और मेरा दोस्त इसमे अड्मिशन कराया था। तो रेजिस्ट्रैशन कराने के लगभग 15 दिन बाद मैं, मेरा दोस्त (Badal) और मेरे मामा जी (G.P Azad) कॉलेज गए। कॉलेज काफी अच्छा था, बाहर से और अंदर से सब कुछ साफ सुथरा था। 

हमारे Admission को कराने वाले HOD साहब (S.P Gautam Sir ) ने हमे कॉलेज और हॉस्टल दिखाया। हॉस्टल भी सही था इसीलिए हमने हॉस्टल में रहने का फैसला लिया। 

क्यूंकी इससे पहले मैं और बादल बात कर रहे थे की अगर हॉस्टल अच्छा नहीं रहेगा तो हम बाहर रूम लेकर रहेंगे। लेकिन जब हॉस्टल देखा हमने तो हॉस्टल में रहना सही लगा।

Madhu Vachaspati Collage कहाँ है? Where is Madhu Vachaspati Institute of Technology

यह कॉलेज Allahabad से कुछ दूरी पर है लगभग 25 या 30 किलोमीटर की दूरी पर, इसका लोकैशन Kohilaha में या Kaushambi में है। यह ज्यादा मार्केट के बीच में नहीं है Highway के बिल्कुल साइड में ही यह कॉलेज है। इसमे और भी कई सारे इंस्टिट्यूट हैं जैसे Pharmacy, MBA, BBA, ITI, Btech इत्यादि।

इसका फील्ड भी काफी बड़ा है और कॅम्पस के अंदर काफी हरे भरे पेड़ पौधे हैं। 


FAQ 1 : पुरामुफ्ती कहाँ पर है? Where is Puramufti?

पूरा मुफ्ती से Madhu Vachaspati Institute of Technology केवल 1 किलोमीटर दूरी पर है या हो सकता है कुछ कम भी हो, क्यूंकी आप कॉलेज से पुरामुफ्ती पैदल भी जा सकते हैं।

FAQ 2 : ज्यादातर बच्चे कॉपी किताबों के लिए कहाँ जाते हैं?

जब किताब या कॉपी की जरूरत पड़ती है तो ज्यादातर बच्चे पुरामुफ्ती ही जाते हैं क्यूंकी इससे आगे जाने के लिए Wardon सर से पर्मिशन लेना पड़ता है। लेकिन स्टूडेंट के जरूरत की चीजें पूरामुफ्ती में मिल जाता है

Akash Kumar

Akash Kumar is a seasoned blogger with 4 years of experience. He shares valuable information on banks, the internet, websites, and more. Through his blog, he offers concise and useful insights to his readers, making him a trusted source of knowledge in his field.

Post a Comment

Previous Post Next Post