MrJazsohanisharma

Eon (2023) Blogger Theme For Adsense Approval

EON Blogger Template

ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने का हमारा एक मकसद होता है कि हम ऐडसेंस का अप्रूवल भी ले और उसके द्वारा पैसे भी कमाए। लेकिन आज के समय में गूगल के इतने सारे अपडेट आ चुके हैं कि आपको ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए कई तरह के नियम को फॉलो करना पड़ता है। 

चाहे वह आपके वेबसाइट के डिजाइन हो या आपके कंटेंटेड के लिखने का तरीका यह सब कुछ निर्भर करता है कि आपके वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूव करेगा या नहीं। 

जिसमें एक सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है वह है हमारे ब्लॉगर वेबसाइट का डिजाइन जैसा कि हम जानते हैं कि ब्लॉगर पर वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए या तो कोडिंग आनी चाहिए या फिर हम कोई बना बनाया डिजाइन अपने ब्लॉग वेबसाइट पर सेट कर सकते हैं। 

जिसको हम ब्लॉगर टेंप्लेट भी कहते हैं तो आज की इस आर्टिकल में मैं आपको एक बेहतरीन ब्लॉगर टेंप्लेट के बारे में बताने वाला हूं जिसके द्वारा आप हंड्रेड परसेंट ऐडसेंस अप्रूवल पा सकते हैं। हम इस ब्लॉगर टेंप्लेट के सभी प्रॉपर्टीज के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

हम जिस ब्लॉगर टेंप्लेट के बारे में जानने वाले हैं उसका नाम है Eon Best Blogger Template 2023 तो चलिए अब इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं, और इसके कुछ फीचर्स को भी हम जानेंगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद है। 

Eon Adsense Blogger Template 2023 

इस ब्लॉगर टेंप्लेट को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, जब आप इस ब्लॉगर थीम को अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल करते हैं तो कोई भी यह नहीं कर सकता कि यह ब्लॉगर की वेबसाइट है, क्योंकि यह बिल्कुल वर्डप्रेस की वेबसाइट की तरह एकदम प्रोफेशनल दिखती है। 

आइए हम इस ब्लॉगर टेंप्लेट के कुछ फीचर्स को नीचे जान लेते हैं। 

Eon (2023) Blogger Theme For Adsense Approval

Features of Eon Blogger Templates

  • SEO Friendly
  • Fast Speed
  • Responsive
  • Premium and Free
  • Menu Bar
  • Buttons
  • Shortcodes
  • Schema
  • SEO Optimized
  • 2023 Updated

How To Install Eon  Template In Blogger Website

अब चलिए हम जानते हैं कि इस ब्लॉगर टेंप्लेट को अपने ब्लॉग साइट पर कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं, वैसे तो इस को इंस्टॉल करना काफी आसान है लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं उनके लिए यह काफी कठिन कार्य होता है। इसलिए मैं आपको चलिए बताता हूं कि आप किस प्रकार अपने ब्लॉगर वेबसाइट पर इस थीम को इंस्टॉल कर सकते हैं।

  1. Go To Blogger Dashboard
  2. Click On Theme Section
  3. Click On Edit Theme
  4. Now Copy Eon Theme's Code
  5. Paste In Edit Theme
  6. Save Now
अब आपका ब्लॉगर टेम्पलेट सफलता पूर्वक इंस्टॉल हो चुका है। 

FAQ 1 : क्या EON फ्री ब्लॉगर थीम है?

यह ब्लॉगर टेम्पलेट फ्री और पैड दोनों वर्ज़न में उपलब्ध है आप इसको फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर और फीचर आपको चाहिए तो आप इसके पैड वर्ज़न को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Akash Kumar

Akash Kumar is a seasoned blogger with 4 years of experience. He shares valuable information on banks, the internet, websites, and more. Through his blog, he offers concise and useful insights to his readers, making him a trusted source of knowledge in his field.

Post a Comment

Previous Post Next Post